Google Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों, इस पोस्ट पर जानेंगे कि आप Google से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है ‘गूगल मुझे पैसे दो’ आप भी गूगल पर सर्च करते रहते है और आप गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है मैं आपको गूगल से पैसे कमाने के सारी तरीक़े बताने वाला हूँ की एक यूट्यूबर, ब्लॉग, गूगल Adsense से पैसे कैसे कमाते हैं.
अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर है तो उस पर Google Apps पहले से ही डला होता है और आप गूगल की एप्प का उपयोग करके गूगल से पैसे कमा सकते है Google Classroom, Google MAP, Google Meet एप्प को इस्तमाल करना आना चाहिए इसके अलावा आप किसी फील्ड एक्सपर्ट हैं आप गूगल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
गूगल पर ऑनलाइन काम करके रोज घर बैठे फ्री में पैसे कमाना चाहते है तो Google Adsense से पैसे कमाना बेहतर हो सकता है पर गूगल से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है जितना की आप सोच रहे है पर मैं गूगल से पैसे कमाने की सारी तरीक़े बताया है गूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है और Google Adsense से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत पढ़िए।
Contents
Google Se Paise Kaise Kamaye
गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाना हर कोई चाहता है पर इसके बारे में बहुत लोग को पता नहीं होता है गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन लोगों से नेटवर्क बनानी है आपने आजकल डिजिटल मार्केटिंग के बारे में तो जरुर सुने होंगें इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए।
गूगल क्या है और किसने बनाया है
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कम्पनी है साथ ही कई तरह एंड्राइड Apps डेवलप करती है और गूगल एक अमेरिका मल्टीनेशनल कंपनी है जो ऑनलाइन Advertisement टेक्नोलॉजीज, सर्च इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर जैसी सेवाएं इंटरनेट पर उपलब्ध करती है आज गूगल के बारे में कौन नहीं जानता है हर क्वेश्चन का आंसर सर्च करते ही आ जाती है.
गूगल US की टॉप 5 पर एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है Facebook, Apple, Amazon और Microsoft में से एक है जो Google की खोज Sergey Brin और Larry Page ने 1998 September में किया था जब वो California के Sandford University में P.H.D के Students थे और Google का पहला Version August 1996 Stanford Website पर Release हुआ था।
गूगल के सर्च इंजन का असली नाम Backrub है लोगों की जरुरत को देखते हुए गूगल ने भी अपना मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया है जिसका नाम उन्होंने गूगल पिक्सल रखा है और आज बाजार में आपको गूगल के सभी फोन देखने को मिल जाएंगे।
Google एक पब्लिक फॉर्म कंपनी है इसलिए Google के ज्यादा Shares भी उनके मालिक है लेकिन Google के ज्यादा Shares पर Sergey Brin और Larry Page है और एक ऐसे व्यक्ति Eric Smith भी है जिसके पास Google में कहीं शेयर हैं।
घर बैठे फ्री में गूगल से पैसे कैसे कमाए
हम आपको गूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में सारी स्टेप को बता रहे है गूगल पर Digital Marketing, Affiliate Marketing, Blog बना करके इंटरनेट से पैस कमा सकते है इसकी सारी जानकारी हमने नीचे के पॉइंट के द्वारा बताया है की आप किस तरह गूगल से कितना दिन में पैसा कमा सकते है और गूगल कितना पैसे देता है चलिए जानते हैं।
#1 YouTube से पैसे कमाए
Youtube से पैसे कमाए गूगल की मदद से आपने सुना होगा की यूट्यूब से पैसे मिलता है कई लोग नहीं जानते है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाई करते है इस इंटरनेट की दुनिया में इंटरनेट सस्ता की वजह से लोग Youtube पर वीडियोस देखना पसंद करते है आज यूट्यूब पर हर तरह वीडियो मौजूद जिसे हममे से कई लोग को जरुरत रहता है.
आप भी यूट्यूब चैनल कैसे बनाए वीडियो अपलोड और लोग की जरुरत या गाइड करके Google Adsense से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है आपने सुना होगा यूट्यूब क्रिएटर महीने के लाखों कमाते है एक यूटूबर यूट्यूब चैनल की मदद लाखों रुपये घर बैठे कमा पा रहा है अपनी टैलेंट की वजह से लोग की यूट्यूब वीडियोस मदद करके पैसे कमाते है आप भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप एक Niche पर रेगुलर वीडियो बनाकर पैसे कमाई कर सकते है.
यूट्यूब से पैसे कैसे मिलता है यह आपके मन जरुर सवाल आता होगा अपनी यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 वीडियो Watch कम्पलीट हो जाने पर अपने यूट्यूब चैनल पर Google Adsense लगाकर गूगल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर प्रोडक्ट विज्ञापन बनाकर पैसे कमा सकते है।
- सबसे पहले अपना Youtube Channel Open करे।
- अपने यूट्यूब Channel नाम चयन करे जो यूनिक होना चाहिए।
- अपने यूट्यूब चैनल Logo बनाए वो चैनल नाम से Match होना चाहिए।
- अपना Niche का चयन करे जिसे काम को करना अच्छा लगता हो और उस विषय पर Video अपलोड करना शुरु करे।
- YouTube वीडियो बनाए उस वीडियो को Edit करे और उस Video Upload करे।
- यूट्यूब वीडियो Thumbnail बनाए।
- Title, Tag Description और Keyword डाले।
- अपनी यूट्यूब वीडियो को Social Media पर शेयर करे।
- अपने Channel पर Consistently Video Upload करे और 1000 Subscribers Complete करे।
- अपनी यूट्यूब चैनल पर 4000 मिनट Video Watch को Complete करे।
- आप अपने Content Related Sponsor को खोज करे ताकि आपकी Earning Start हो जाए.
- Google AdSense से अपना Youtube Channel पर लिंक करे।
- अगर आपका Channel Google पर Monetization Enable हो जाएगा आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
#2 गूगल पर Blog बनाकर पैसे कमाए
गूगल एक फास्ट Search Engine है जब हम गूगल पर सर्च करते है उस पर जो रिजल्ट आता है वो ब्लॉग या वेबसाइट से रिजल्ट दिखाता है आप भी गूगल की Blogger.com से फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है अगर आप अपने हिसाब से काम करके पैसे कमाना चाहते है Blogging सबसे अच्छा माना जाता है इसके लिए आपको एक Niche चुनना होगा और रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना होगा।
ब्लॉग से आप कम समय गूगल से ऑनलाइन मदद करके आप लोग के जीवन में जितना वैल्यू क्रिएट करते हैं और उस पर अपना अनुभव, विचार व्यक्त करते हो तो लोग समझ पा रहे है और गूगल को आपके ब्लॉग समझ आ रहा है तो गूगल की ऑनलाइन डायरी में कंटेंट पब्लिश करके यूजर मदद करे आप सोच रहे है की वेबसाइट कैसे बनाए तो नीचे आर्टिकल बताए गए स्टेप्स फॉलो करे।
- सबसे पहले आप Blogger.com पर जाकर अपना Blog बनाए।
- इसके बाद अपना Blog के लिए नाम चुने और Domain खरीदें।
- आपको अपनी Blog के लिए एक Theme इस्तमाल करे।
- Blog पर Theme Set करे ताकि आपका ब्लॉग User फ्रेंडली दिखें।
- अब Blog के लिए आर्टिकल लिखें और उस Post Publish करे।
- अपने ब्लॉग को गूगल पर Rank करने के SEO करे।
- अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाए Social Media से Instagram, Facebook, Twitter शेयर करे।
- अब अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Approval लें इसके लिए आपको यूनिक आर्टिकल लिखें और गूगल गाइडलाइन आपका ब्लॉग सही पाई जाने पर Google Adsense की Approval मिल जाता है इस तरह गूगल पर हिंदी Blog बनाकर गूगल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
#3 Google Adsense गूगल से पैसे कैसे कमाए
Google Adsense गूगल का ही पार्ट इसे Ads नेटवर्क के नाम से जानते है अगर आप Adsense से पैसे कमाना चाहते हो तो अपनी Blog या YouTube Channel बनाकर उस पर कंटेंट पब्लिश करते रहे और गूगल एडसेंस गाइडलाइन फीट हो जाने पर Google Adsense लिंक कर लें आप सोच रहे है की गूगल से पैसे कैसे मिलता है ब्लॉग, यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन आता है उस विज्ञापन पर क्लिक और वॉच आने पर Google Adsense से पैसे मिलता है।
गूगल एक ऐसा हब है जो ऑनलाइन लोग से Blog, Youtube Channel के माध्यम से जोड़ता है आप लोग गाइड बनकर गूगल से पैसे कमा सकते है कंटेंट और वीडियोस के माध्यम कम समय में पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है अपने Blog, YouTube चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
Google Adsense से पैसे कमाने का तरीका
- सबसे पहले Google Adsense पर गूगल अकाउंट Sign in करे या Gmail ID के द्वारा अकाउंट बनाए।
- इसके बाद अपनी Blog या Youtube Channel पर Adsense का Approval लें।
- अब आपको Google Adsense अकाउंट पर 100$ पूरा लें।
- जैसे ही आपके 100$ पूरा हो जाने पर अपने Bank Account Add करके पैसे को Transfer कर लें।
#4 गूगल से Email Marketing करके पैसे कमाए
गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो आप फ्री में घर बैठे Email Marketing करके आसानी से पैसे कमा सकते है ईमेल मार्केटिंग करना बहुत आसान है अपनी Product, Blog, Website को Promote करके पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है Email के माध्यम से आप नए यूजर लाकर या Amazon, Flipkart पर Affiliate Link बनाकर लोग को शेयर करके पैसे कमा सकते है।
Email Marketing से लोग हर महीने 30000 से अधिक कमा पा रहे है ईमेल मार्केटिंग करना सरल होने के साथ कम समय पर आप पैसे कमाने लगते है Email Marketing करके पैसे कमाना इतना आसान नहीं है Email के द्वारा पैसे कमाना चाहते हो तो अपने ईमेल पर Blog, Website पोस्ट शेयर करते है और आपके Email पर 5000 ईमेल Join कर लेते हैं तो ईमेल मार्केटिंग से पैसे मिलते हैं।
Email Marketing से पैसे कमाना कैसे शुरुआत करे
- Affiliate Marketing – आप Email Marketing पैसे आसानी से पैसे कमा सकते है अपनी गूगल अकाउंट से Amazon, Flipkart, पर Affiliate Link प्रोग्राम में जुड़कर या उस पर अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है।
- Product – आप अपने स्टोर या दूसरे के स्टोर का प्रोडक्ट बेचकर Email Marketing से पैसे कमा सकते है।
- Service Cost – अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमाए अगर आपको कंटेंट राइटर, वेबसाइट डिज़ाइन, ग्राफिक डिज़ाइन, SEO आता है तो आप लोग से जुड़कर या हेल्प करने का चार्ज लेकर अच्छा पैसे कमा सकते है।
- Blog Traffic – अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर Email Marketing से पैसे कमा सकते है।
- YouTube Video – अपनी यूट्यूब चैनल पर Email Marketing से Video वॉच बढाकर या Video शेयर करके पैसे कमा सकते है।
#5 Google Map पर Local Guide बनकर पैसे कमाए
गूगल से पैसे कमाने के कई मौके को छोड़े चुके है पर आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे आप Google Map एप्प इस्तेमाल कहीं जाते है और रास्ता पता नहीं होता है तो आप Google Map के जरिए सही रास्ता ढूंढ सकते है और उस पर जगह रेटिंग देकर पॉइंट्स Earn कर सकते है साथ ही आप पैसे कमाने के लिए Google Map पर Local Guide की जॉब करके पैसे कमा सकते है.
अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट, एप्प बनानी आती है और SEO करना आता है तो गूगल Business एप्प पर Store List करके Google Map से पैसे कमाया जा सकता है आपके आस पास के दुकान या दूसरे जगह की दुकान को Google Map में Business एप्प रजिस्टर करने पर पैसे चार्ज कर सकते है।
#6 Google Pay Code को Refer करके पैसे कमाए
गूगल के द्वारा बनाया गया Google Play एप्प को सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमा सकते है आप बैंकिंग के बारे में जानते ही होंगे पर क्या आप UPI ID के बारे में जानते है गूगल की एक प्रोडक्ट है जिसे हम Google Play के नाम से जानते हैं और Google Play में रजिस्टर करके अपने दोस्त, परिवार रिस्तेदार को उसके Refer Code को Send करके पैसे कमा सकते है।
साथ ही आप Google Play से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर हर ट्रांसक्शन पर कैशबैक दिया जाता है इसके अलावा आप बिल पेमेंट्स, DTH, मोबाइल रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता रहता है इस तरह Google Play से पैसे कमा सकते है।
#7 Google Meet पर ऑनलाइन क्लास या Workshop से पैसे कमाए
गूगल हमे पैसे कमाने मौका जरुर देता है पर हम नहीं जानते है आप पढ़ाई पुरे कर चुके है और नौकरी के तलाश कर रहे है या आप टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर, फैशन या किसी फील्ड के बारे में नॉलेज रखते हैं तो Google Meet के द्वारा फ्री में पैसे कमा सकते है आप गूगल के वीडियो Confessing सर्विस के जरिए एक साथ 250 ऑनलाइन ट्रेनिंग या ऑनलाइन कोचिंग पढ़कर इन तरीके से आप Google Meet पैसे कमा सकते है।
Google Meet से पैसे कमाने के लिए आपको अपने लिए ऑडियंश ढूढ़ना होगा जो लोग पढ़ना या कुछ सीखना चाहते है ताकि आप घर में बैठकर ऑनलाइन क्लास ले पाए बिना आप ऑनलाइन Live क्लास नहीं सकते है और नहीं आप Invite कर सकते है इसलिए आपको Google Meet से पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑडियंश रहना चाहिए।
#8 Google AdMob से पैसे कमाए
Google Play Store पर आपकी Admob में अकाउंट बना हो और आपके पास Android App होनी चाहिए या App Developers से Apps बनवा सकते है और उस पर Admob लगाकर पैसे कमा सकते है Admob से पैसे कैसे मिलता है जब आप Ads Unit ऑन करते हैं तो उस पर Ads दिखाई देता है और उस एड्स पर क्लिक आने पर पैसे मिलता है।
साथ ही आपके Google Play Store पर App अपलोड हो जाने के बाद आपकी App को कोई यूजर Download करता है तो आपको पैसे मिलता है।
#9 Google Adwords एड्स से पैसे कमाए
गूगल Ads पर अपनी प्रोडक्ट Advertising करके पैसे कमा सकते है आपके Product की विज्ञापन देने के लिए Google Ads पर पैसे लगाकर अपनी प्रोडक्ट की सेल्स को 100% बढ़ा सकते है आप गूगल एड्स पर कम पैसे देकर अच्छा कमाई कर सकते है क्योंकि Google Ads दुनिया की सबसे बड़ी प्रोडक्ट Advertising कम्पनी है इसकी नेटवर्क भी बहुत ज्यादा है।
Google Ads के जरिए आज बड़ी-बड़ी कम्पनियां एड्स की मदद से अपनी Product को ब्रांड बना पा रहे है Google Ads पैसे लगाकर करके लाखों रुपये कमाते है अगर आपकी कोई प्रोडक्ट है तो उसकी विज्ञापन या प्रचार देकर पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Google Ads से पैसे कैसे कमाए जान पाएंगे।
- सबसे पहले Google Ads वेबसाइट पर Visit करे।
- इसके बाद अपनी Gmail ID को Google Ads पर Sign करके अकाउंट बनाए।
- अपनी प्रोडक्ट Category को सेलेक्ट करे जो Relevant हो उस कीवर्ड सर्च करे।
- इसके बाद अपनी Product Keyword पर सर्च किए गए कीवर्ड पर Ads चलाए।
- इस तरह आप Google Adwords की मदद से गूगल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
#10 Google Task Survey कम्प्लीट करके पैसे कमाए
गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाना आसान नहीं है पर Google Opinion Reward एप्प में अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है आपके गूगल क्वेश्चन के जवाब (Answer) देकर ऑनलाइन पॉइंट्स Earn कर सकते है आप Google Opinion Reward पर कमाए गए पॉइंट्स को बैंक अकाउंट या ऑनलाइन पेमेंट्स नहीं कर सकते है लेकिन इसे आप Google Play पर Paid एप्प खरीद सकते है Ebook, Movie आसानी इस्तमाल कर पाएंगे।
Google Opinion Reward के हर क्वेश्चन सही जवाब देने पर पॉइंट्स दिया जाता है हर रोज नए क्वेश्चन Answer देकर Coin और Point कमा सकते है Paid एप्लीकेशन को Google Play Store डाउनलोड फ्री एप्प को इस्तेमाल कर सकते है चलिए जानते है Google Opinion Reward से पैसे कैसे कमाए।
- सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Google Opinion Reward एप्प को Download करे।
- इसके बाद अपनी Gmail Account को Google Opinion Reward पर Sign in करे।
- आपके Gmail अकाउंट के द्वारा Google Opinion Reward पर अकाउंट बनाए जो आपकी Play Store है वो Gmail ID है।
- अब जो Survey या क्वेश्चन आएगा उस Survey का सही जवाब के देकर Google Opinion Reward से पॉइंट्स कमाना शुरुआत कर सकते है
Google से पैसे कैसे कमाए इसके हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (गूगल से पैसे कमाए से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. गूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
Ans: Google से ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है आप Google की हेल्प करके अच्छा पैसे कमा सकते है और लोग के प्रॉब्लम साल्व करके फ्री में घर बैठकर लोग Youtube, Blogging लाखों रुपये कमाते है आपने सुना होंगे पर आप Blogging नाम पहली बार सुन रहे होगें तो क्या है सोच रहे है आप गूगल की Blogger.com गूगल से वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है।
Q: 2. गूगल से ज्यादा पैसे कैसे मिलता है?
Ans: गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको YouTube या Blogging कंटेंट डालने के बाद आप इसका SEO सीखकर महीने के लाखों रुपये कमा सकते है जब आपकी YouTube Channel सब्सक्राइबर कम्प्लीट या Blog पर ट्रैफिक आने लगता है तो Google Adsense की अप्रूवल लेकर यूट्यूब और ब्लॉग को Monetize पैसे करके आप भी पैसे गूगल से पैसे कमा सकते है।
Q: 3. गूगल से पैसे कैसे मिलता है?
Ans: गूगल से आप ऑनलाइन पैसे कमा लेते है पर आपको पता गूगल को पैसे कहाँ से मिलता है Google Ads के जरिए लोग अपनी प्रोडक्ट को Advertisement करने के लिए गूगल को पैसे देता है इस Ads के जरिए प्रोडक्ट ब्रांड बढ़ती है और जो दिखता वो बिकता इसके बारे में तो सुना होगा इन एड्स या वॉच आने पर गूगल उन कंपनी से विज्ञापन के बदले पैसे लेते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, हमने इस पोस्ट पर आपको Google से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया है और आप गूगल पैसे कमाने के कई तरीके बताए है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताए अगर आपके मन इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें Comment करके जरुर बताए Google से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका पसंद आया होगा।
आप आपके जो दोस्त जॉब की तलाश कर रहे है उस तक पोस्ट को शेयर और हमारे इस पोस्ट नया सीखने को मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, Twitter पर शेयर जरुर करे।