Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें – नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बताया है कि गूगल अकाउंट का पासवर्ड को कैसे चेंज कर सकते है. अगर आप स्मार्टफोन का यूज़ करते है तो उसमें गूगल अकाउंट को Sign करना पड़ता है. Google Account, Gmail, Youtube पासवर्ड भूल गए हैं, ऐसे में गूगल अकाउंट का सुरक्षा के लिए पासवर्ड चेंज करना चाहिए।
कई बार गूगल अकाउंट को एक्सेस करने के लिए गूगल अकाउंट को किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर पर लॉगिन करते है तो उसमें पासवर्ड डालना पड़ता है. यानि कि आपका पासवर्ड किसी दोस्त का मोबाइल या कंप्यूटर पर सेव हो जाता है और आपके दोस्त को पासवर्ड पता चल जाता है.
इसलिए लिए पासवर्ड चेंज करना पड़ता है क्योंकि गूगल अकाउंट और जीमेल का पासवर्ड एक ही होता है. गूगल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के 3 तरीके बताएं है, जिससे कि आप आसान स्टेप्स फॉलो करके गूगल अकाउंट का पासवर्ड को बदल सकते है।
Contents
Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें
1. गूगल अकाउंट या जीमेल का पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के Settings को ओपन करें. इसके बाद नीचे Google पर क्लिक करें।
2. अब Google Account पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Google Account के नीचे Manage your google account पर क्लिक करें।
4. अब गूगल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के लिए Security पर क्लिक करें. इस ऑप्शन को ओपन करने के लिए Home लिखा है, उसके आगे को स्लाइड करें ऐसे करने पर ही Security आगे आएगा।
5. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Singing in to Google और नीचे में Password लिखा उस पर क्लिक करें।
6. इसके बाद अपने गूगल अकाउंट का Password डालें और Next पर क्लिक करें। (अब इसमें अपना पुराना पासवर्ड वेरीफाई करने के लिए डालें)
7. अब अपना New Password Set करने के लिए ऊपर में लिखें New Password अपना नया पासवर्ड डालें और उसी पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए नीचे नया पासवर्ड को दोबारा डालना है और Change Password पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Change password क्लिक करते आपका नया गूगल या ईमेल अकाउंट का पासवर्ड Change हो जाएगा इसके बाद Close बटन पर क्लिक करें।
Gmail से Google Account का पासवर्ड Change कैसे करें
[1] सबसे पहले मोबाइल पर Gmail App को ओपन करें. इसके बाद Google या Gmail account आइकॉन पर क्लिक करें।
[2] इसके बाद नया पेज पर आने के बाद Manage your google account पर क्लिक करें।
[3] इसके बाद Home स्क्रीन पर आने के बाद स्लाइड स्क्रॉल करके Security ऑप्शन पर जाए।
[4] इसके बाद Signing in to Google नीचे Password पर क्लिक करें।
[5] अब अपना Google account का Password डालें और Next पर क्लिक करें। (पुराना पासवर्ड जो आप Google account को Sign in करने के यूज़ करते है उस Password को डालें)
[6] इसके बाद अपना नया पासवर्ड New Password डालें जो आप रखना चाहते है और कन्फर्म करने के लिए नीचे में Confirm new password दोबारा डालने के बाद Change password पर क्लिक करें।
Change password पर क्लिक करते ही आपका Google account का पासवर्ड चेंज हो जाता है।
Google से Google account का पासवर्ड Change कैसे करें
[1] सबसे पहले Google Chrome ब्राउज़र पर Google का ऑफिसियल वेब साइट https://accounts.google.com/ लिखकर सर्च करने पर नया ओपन हो जाएगा।
[2] इसके बाद Home आइकॉन के आगे फिंगर रखकर Left साइड स्क्रॉल करिए अब ऑप्शन दिखाई देगा उसमें Security पर क्लिक करें।
[3] इसके बाद Signing in to Google नीचे Password पर क्लिक करें।
[4] अब अपना Google account का पासवर्ड डालकर Sign in करते है उस डालें और Next करें।
[5] नया पेज आने पर पहले बॉक्स में जहाँ New Password लिखा है अब अपना नया पासवर्ड डाले और उसके नीचे Confirm new password में वहीं नया पासवर्ड दोबारा डालें और Change password पर क्लिक करें।
[6] इसके बाद नीचे Change password पर क्लिक करते ही आपने जो नया पासवर्ड रखा वो Set हो जाएगा।
Google account का पासवर्ड Change करने के फायदें
Google account या Gmail का पासवर्ड क्यों बदलना चाहिए इसके क्या फायदे / नुकसान हो सकते है. इसके बारे में आपको जानना चाहिए। Google account में जब आप Sign in करते है तो उस पर बहुत से App यूज़ करने के लिए मिलता है. Youtube, Play Store id, Google Meet, Google Photo और Google Drive इसमें अपना डाटा सेव करके रखते है।
अगर आप Google account पर नार्मल पासवर्ड यूज़ करते है और आपका पासवर्ड पता चल तो गूगल अकाउंट पर स्थित डॉक्यूमेंट, फोटो को आसानी से चुरा सकता है. इसलिए आप स्ट्रांग पासवर्ड का यूज़ करिए और 2- Step Verification जरुर लगाए।
आप Google account पर 2- Step Verification को ऑन करके रखते है और आपका Google account का पासवर्ड किसी दूसरे व्यक्ति को पता चल जाता है तो आपका Google account का पासवर्ड चेंज करने का प्रयास करेगा लेकिन वह नहीं कर पाएगा क्योंकि आप अपने मोबाइल पर 2- Step Verification लगा होगा तो उस मोबाइल पर Notification आएगा.
yes और no का ऑप्शन ऐसे में no करना है यानि आपको पता चल जाएगा। कि आपका Google account का Password किसी दूसरे को पता चल गया है और वह Google account को लॉगिन कर रहा है तो ऐसे होने पर अपना पुराना Password तुरंत बदल लें।
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. Google account में Strong Password कैसे बनाते है?
Ans: Google account में Strong Password बनाने के लिए आप 2 अंक का Number डालें और Special Character @#$%*& इनमें से 1 या 2 Special Character का यूज़ जरुर करिए। (Example: Rider12@29$)
Q: 2. Google account का Password क्यों Change करना चाहिए?
Ans: Google account या gmail का पासवर्ड को Change करते रहना चाहिए क्यों Play Store, Youtube App का यूज़ करते है तो उसमें डालकर Sign in करते है और उस App को आपका Google account का Password पता होता है.
जब आप Google के अलावा किसी अन्य App का यूज़ करते है तो आपका कुछ डाटा को चुरा लेते हैं, इसलिए अपनी फाइलों, ईमेल और अन्य कॉन्टेंट Google account का सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड Change करना जरुरी होता है।
Q: 3. Google account या Gmail का पासवर्ड भूल जाने पर Change कैसे होता है?
Ans: Google account या Gmail का पासवर्ड भूल जाते है तो Google Chrome पर https://accounts.google.com/signin/recovery लिखकर सर्च करें या इस लिंक पर क्लिक करें।
1. अब यहाँ पर Gmail id डालें या Google account से लिंक Mobile number डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
2. इसके बाद Try another way पर क्लिक करके पासवर्ड Change कर सकते है. अब यहाँ मोबाइल device का कोड मोबाइल पर आए कोड को वेरीफाई करें।
3. Verify करते ही अपने पासवर्ड को Reset कर सकते है।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल पर हमने बताया कि आप अपने Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change कर सकते है. आज इस मॉडर्न ज़माने में हर स्मार्टफोन यूजर Google account का यूज़ करते है और गूगल अकाउंट का सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए. हमारा यह पोस्ट Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे Change करें कैसा लगा Comment करके बताएं।
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव है तो हमे कमेंट करें. Google account का पासवर्ड Change करने में हेल्प मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Twitter, Facebook, WhatsApp, Instagram पर Share जरुर करें आपका धन्यवाद।
Google account password change nice post
आपका समस्या का हल हो गया हमें खुशी है दोस्तों आप ऐसे ही हमारे वेब साइट पर विसिट करते रहिए आपका धन्यवाद।