Gmail आईडी Change कैसे करे – दोस्तों, आज के इस पोस्ट पर जानेंगे की आप अपने Gmail आईडी को कैसे चेंज कर सकते है जब आप जीमेल आईडी बनाते है तो जल्दी-जल्दी में अपना Gmail आईडी को गूगल पर दिए गए ऑप्शन से ही जीमेल अकाउंट क्रिएट कर लेते है पर आपके ईमेल एड्रेस अलग नाम से बना होता है आप जीमेल आईडी से किसी अपने दोस्त को ईमेल करते है आपका जीमेल आईडी को पहचान नहीं पाता है.
Gmail आईडी Change कैसे करे यह सवाल आपके मन में आता है लेकिन आपको पता नहीं होता है की आप जीमेल आईडी को कैसे चेंज कर सकते है इसके लिए आपको नयी ईमेल एड्रेस बनाना पड़ता है क्योंकि ऐसा करने पर ही आपका जीमेल आईडी बदल सकते है अन्यथा इंटरनेट पर दूसरा ऑप्शन कहीं भी नहीं मिलेगा इसीलिए आपको जीमेल आईडी चेंज करने के लिए नयी ईमेल एड्रेस बनाना होगा तभी आप अपने ईमेल एड्रेस को बदल सकते है.
ईमेल आईडी कैसे बनाए जो आपने पुराना Gmail ID में डाटा सेव किया होता है वो नयी ईमेल एड्रेस पर पूरा डाटा ट्रान्सफर हो जाएगा इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप अपने जीमेल आईडी की फाइल, फोटो, ईमेल व किसी भी डाटा को दूसरे ईमेल आईडी पर ट्रान्सफर कर सकते है नीचे में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके जीमेल आईडी को चेंज कर सकते है।
Contents
Gmail आईडी Change कैसे करे
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करे आप इस जीमेल आईडी को वेब वर्सन पर ही जीमेल आईडी को ईमेल एड्रेस में बदल सकते है अगर आप मोबाइल पर करना चाहते है तो Desktop site को ऑन करना होगा गूगल क्रोम कोने पर 3 डॉट दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके नीचे Desktop site ऑन करे।
Step #1. किसी भी वेब ब्राउज़र पर Gmail सर्च करे
सबसे पहले मोबाइल या लैपटॉप पर Gmail लिखकर सर्च करे इसके बाद “Gmail – Google” पर क्लिक करे।
Step #2. अब Settings पर क्लिक करे
अब अपना पुराना Gmail आईडी को Sign करे आगे नया पेज खुल जाएगा उस पर Left साइड में “Settings” दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
Step #3. See all Settings पर क्लिक करे
इसके बाद नीचे पर “See all Settings” पर क्लिक करे।
Step #4. Settings पर Forwarding and POP/MAP पर क्लिक करे
इसके बाद Settings के नीचे General के नीचे पर “Forwarding and POP/MAP” पर क्लिक करे अब निचे “Add a forwarding address” में क्लिक करे।
Step #5. Enter a New Email Address अपना नया ईमेल एड्रेस डाले
अब आप अपना नया “Email Address” डालें और Next पर क्लिक करे।
Step #6. Confirm Forwarding Mail करे
इसके बाद आप जिस जीमेल आईडी को Email address पर बदलना चाहते हो तो कन्फर्म करने के लिए ‘Proceed” पर क्लिक करे और आगे नया Email ID पर वेरिफिकेशन कोड आएगा उसके लिए Ok पर क्लिक करे।
Step #7. Enter Code New Email Address करे
इसके बाद आपका नया “Email Address” पर कन्फर्म कोड आएगा उस कोड डालने के बाद Verify पर क्लिक करे।
Step #8. अब Forward a copy of incoming Mail सेलेक्ट करे
अब Disable Forwarding सेलेक्ट होगा उसे Change करने के लिए नीचे ऑप्शन पर क्लिक करे “Forward a copy of incoming Mail to” को सेलेक्ट करे आगे आपका नयी ईमेल आईडी दिख रहा होगा अब नीचे Save Changes पर क्लिक करे।
Step #9. You are Forwarding New Email
इसके बाद आपका पुराना Gmail आईडी का डाटा को New Email आईडी पर ट्रान्सफर होने में 7 दिन तक समय लगता है ऐसे करके अपने Gmail आईडी को बदल सकते है आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर स्क्रीन पर देख सकते है।
Gmail आईडी का उपयोग किस लिए करते है
- Gmail या Email दोनों का एक ही काम होता है अपने किसी भी दोस्त को सन्देश भेज पाते है और Email पर बात कर सकते है इसके अलावा किसी भी सूचना को तुरन्त प्राप्त कर सकते है।
- Email के जरिए अपने दोस्त को फोटो, वीडियोस, डॉक्यूमेंट नोट्स Share कर सकते है।
- Gmail से अपने कांटेक्ट Mail और कॉल करके बात कर सकते है।
- Gmail पर से आप Meeting कर सकते है फ्री में लेकिन आपका जीमेल या ईमेल आईडी बना हो घर पर किसी मीटिंग को ज्वाइन कर सकते है।
अपना ईमेल आईडी कैसे पता करे
दोस्तों आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर Gmail आईडी को Sign किए होते है और आप भूल जाते है की आपका ईमेल आईडी क्या है तो ऐसे में अपना ईमेल आईडी पता कर सकते है।
(1) सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर Gmail एप्प को ओपन करे।
(2) अब आपको जीमेल पर “Contact” आइकॉन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
(3) इसके बाद नीचे पर अपना “Email ID” को देख सकते है।
Gmail या Email आईडी क्यों बनाते है
- Gmail या Email आईडी फ्री में एक-दूसरे को सूचना को भेज सकते है इन्टरनेट कनेक्शन की सहायता से आप अपने दोस्त को मैसेज भेज सकते है इसके अलावा आप स्कूल, कॉलेज, किसी संस्था जरुरी सूचना को देख पायेंगे।
- Gmail, Email आईडी से अपने “Contact” को बढ़ा सकते है और Email के जरिए नए दोस्त Invite भी कर सकते है।
- Gmail एप्प से आप घर बैठे किसी भी Meeting को join कर सकते है या नया Meeting क्रिएट कर सकते है।
Gmail आईडी Change कैसे करे इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. Gmail आईडी का क्या मतलब होता है
Ans: Gmail का पूरा नाम Google Mail है जो एक फ्री सर्विस होता है जो इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से लोग तक सूचना पहुचाने का काम करता है यह गूगल द्वारा बनाया गया फ्री सर्विस है इसमें आप किसी भी फॉर्मेट में Message, Video Image, Documents को भेज सकते है और तुरन्त भी प्राप्त कर सकते है।
Q: 2. Gmail का फुलफॉर्म क्या होता है?
Ans: Gmail का फुलफॉर्म Google Mail होता है जो इंटरनेट कनेक्शन से सूचनाओं को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर या मोबाइल Gmail पर Gmail सर्वर पर भेज दिया जाता है।
Q: 3. Gmail Customer Care हेल्प नंबर क्या है?
Ans: Gmail Customer Care हेल्पलाइन नंबर 1800-419-0157 है Gmail जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप Gmail आईडी Change कैसे करे Gmail आईडी को अगर आप गलत बना लिए है और अपने Gmail आईडी को चेंज करना चाहते है तो आपको एक नयी Email आईडी बनाना होगा हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें Comment करके बताए
अगर आपके मन इस आर्टिकल से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो कमेंट करे हमारे इस पोस्ट से आपको Help मिला हो तो सोशल मीडिया Instagram, Facebook, Twitter वेब साइट पर Share जरुर करे।
Change my email
Thank you your feedback please visit other post