EPFO का केवाईसी कैसे करे – दोस्तों, आज इस पोस्ट पर आप जानेगें की EPFO का केवाईसी अपडेट कैसे कर सकते है आपका EPF अकाउंट है और आप पैसे नहीं निकाल पा रहे है। EPF अकाउंट केवाईसी अपडेट करना होगा अब भारत सरकार EPF अकाउंट होल्डर को बैंक केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
आज सरकारी कर्मचारियों या निजी कम्पनियां हर महीने EPF कटता है और आपका EPF अकाउंट में पैसे जमा हो जाता है आप UAN नंबर, पासवर्ड डालकर चेक PF बैलेंस चेक कर सकते है। लेकिन आप PF पैसे निकालने जाते है पीएफ़ पैसे नहीं निकलता है तो PF अकाउंट में बैंक केवाईसी अपडेट करना होगा।
Contents
EPFO का केवाईसी कैसे करे
आप EPFO अकाउंट मेंबर है पीएफ़ पैसे निकाल नहीं पा रहे हैं PF अकाउंट में बैंक केवाईसी करना होगा UAN नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड़ डालकर पीएफ़ अकाउंट वेरीफाई करना होगा अब आप सोच रहे है की पीएफ़ केवाईसी कैसे करे तो मैं आपको पीएफ़ में केवाईसी करने के पूरी डिटेल्स जानकारी देने वाला हूँ मैंने अपना PF अकाउंट में केवाईसी अपडेट किया हूँ।
PF केवाईसी करना है तो UAN नंबर, पासवर्ड पता होना चाहिए आप 2 तरीक़े से पीएफ़ अकाउंट में केवाईसी अपडेट कर सकते हैं EPFO ऑफिसियल के वेब पेज पर जाकर Member Home ऑप्शन PF केवाईसी कर सकते हैं या भारत सरकार द्वारा बनायी गयी Umang एप्प से पीएफ़ केवाईसी कर सकते है।
आपको Umang एप्प से डरने की कोई जरूरत नहीं है भारत सरकार 21801 सर्विस दिए है जो आप ऑनलाइन पंजीयन, डिजिटल अपडेट करने के बनाया गया है। आपकी आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाउंट सुरक्षित है।
PF केवाईसी अपडेट कैसे करे
आप पीएफ़ पैसे निकाल रहे हैं तो आपका पीएफ़ में बैंक केवाईसी अपडेट करना होगा इसके लिए आपके UAN नंबर या पीएफ़ अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड रहना चाहिए या आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा है तो आप घर बैठे मोबाइल, कंप्यूटर से PF केवाईसी कैसे करे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1. आप सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर पर EPFO लिखकर सर्च करे।
2. अब पहले Employees Provident Fund Organisation लिंक पर क्लिक करने के बाद आए नोटिफिकेशन कट करे।
3. इसके बाद KYC Updation (Member) पर क्लिक करे।
4. अब UAN नंबर, पासवर्ड कैप्चा कोड़ डालकर Sign in पर क्लिक करे।
5. इसके बाद PF में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को डालकर नीचे कैप्चा डालने के बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. अब पीएफ़ अकाउंट होम पेज पर Later क्लिक करने के बाद Manage पर क्लिक करे।
7. इसके बाद KYC ऑप्शन पर क्लिक करे।
8. अब Add केवाईसी ऑप्शन पर जाकर बैंक, पेन, पासपोर्ट पीएफ़ केवाईसी अपडेट कर सकते है।
9. इसके बाद Bank ऑप्शन पर क्लिक करे।
10. अब अपना Name, Bank Account Number कन्फर्म करने के लिए दोबारा बैंक अकाउंट नंबर डालकर IFSC कोड़ डालने के Verify IFSC पर क्लिक करे और नीचे चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद Save पर क्लिक करे।
11. इसके बाद आपका UAN नंबर में बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए कंपनी के पास चला जाता है और 2-3 दिन में PF में बैंक अकाउंट अप्रूवल कर दी जाती है।
Umang App से केवाईसी कैसे करे
आप PF अकाउंट होल्डर है और PF केवाईसी कैसे करे करने पर परेशान है तो आपके लिए Umang App से पीएफ़ केवाईसी करना आसान है। मैं आपको Umang App से PF में केवाईसी अपडेट करने का नए तरीके बताने वाला हूँ जो आप मोबाइल से PF केवाईसी कर सकते हैं।
1. आप मोबाइल Play Store से Umang App डाउनलोड करे।
2. अब Umang App ओपन करने के बाद हिंदी या English भाषा सेलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
3. अब एप्प Home पेज पर आने के बाद Register/Login पर क्लिक करे।
4. इसके बाद लॉगिन करने का 2 ऑप्शन है आप मोबाइल नंबर डालकर OTP से लॉगिन कर सकते है या नए यूजर है Register here पर क्लिक करे।
5. अब मोबाइल नंबर डालकर नीचे बॉक्स पर टिक करने के बाद Register पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर OTP आएगा उस OTP डालने के बाद Verify पर क्लिक करे।
6. इसके बाद आपका Umang App प्रोफाइल बन जाएगा।
7. अब होम पेज पर आने के बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद EPFO पर क्लिक करे।
8. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर eKYC Services पर क्लिक करे।
9. अब Aadhaar Seeding पर क्लिक करे UAN नंबर डालकर Verify UAN पर क्लिक करे।
10. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा उस OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।
11. अब आप Add केवाईसी ऑप्शन पर जाकर बैंक, पेन, पासपोर्ट पीएफ़ केवाईसी अपडेट कर सकते है।
EPFO केवाईसी कैसे करे इसके हमने वीडियो Embed कर दिया है
FAQ: (EPFO से अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. PF बैलेंस चेक कैसे करे?
Ans: आप गूगल पर EPFO Passbook सर्च करे अब EPFO | Member Passbook पहले लिंक पर क्लिक करे अब 12 अंक का UAN नंबर, Password डालने के बाद दिए गए कैप्चा कोड़ डालकर Sign in पर क्लिक करे अब PF बैलेंस चेक कर सकते है।
Q: 2. पीएफ़ में PAN कार्ड केवाईसी कैसे करे
Ans: आप EPFO Member Home पेज ओपन करे अब UAN नंबर, पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड़ डालने के बाद Sign in पर क्लिक करे अब EPFO का होम पेज पर आने के बाद Manage ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद KYC ऑप्शन पर क्लिक करे इसके बाद PAN पर क्लिक करे। अब अपना पेन कार्ड अनुसार Name, 10 अंक का पेन कार्ड नंबर डालकर नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Save पर क्लिक करे अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर OTP आया होगा उस OTP डालकर सबमिट पर क्लिक करे।
Q: 3. PF केवाईसी करने के लिए क्या करे?
Ans: आप PF का ऑनलाइन केवाईसी करना है तो अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना होगा इसके बाद आप आधार ओटीपी से PF में केवाईसी अपडेट कर सकते है।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, इस पोस्ट पर हमने बताया है की आप EPFO का केवाईसी कैसे करे अपना PF अकाउंट में बैंक, आधार कार्ड, पेन कार्ड अपडेट करने का आसान तरीक़े के बारे में बताया है हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताए
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुडी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमे Comment करके जरुर बताए हमारे इस पोस्ट से पीएफ़ केवाईसी अपडेट करने में Help मिला हो तो सोशल मीडिया साइट Instagram, Facebook, WhatsApp, Twitter पर शेयर करना ना भूलें।