Amazon Account Kaise Banaye – दोस्तों, इस पोस्ट पर आप जानेगें की अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाते है अमेज़न पर मिलने वाले समान को ऑडर करने के लिए अकाउंट बनाना होता है. आज की इस टेक्नोलॉजी दुनिया में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है हमारे भारत देश में मशहूर है। अगर आपको भी अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग करना है, तो सबसे पहले आपको इसमें अकाउंट अकाउंट बनाना होगा।
Amazon App यूज़ हर व्यक्ति करता है, क्योंकि इसमें आपको इस ई-कॉमर्स वेब साइट पर Mobiles, Electronics, Fashion हर कंपनी का अच्छा प्रोडक्ट मिलता है। और आपके मनोरंजन के लिए Amazon Prime, इसी एप्प में मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, साथ में Amazon Pay से पैसे ट्रान्सफर करने का सुविधा मिल जाता है। अमेज़न से शॉपिंग करते समय अपना एरिया पिन कोड, एड्रेस का पता माँगा हैं।
Contents
Amazon Account Kaise Banaye
अमेज़न में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का जरुरत पड़ता है, इस एप्प को Google Play Store से डाउनलोड करके बनाया जाता है, इसमें कुछ माँगा गया डिटेल्स को भरकर कुछ ही मिनट में आपका अमेज़न अकाउंट बन जाता है। Amazon पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताएं गए Step को फॉलो करें-
Mobile Se Amazon Account Kaise Banaye
[1] सबसे पहले Play Store App से Amazon App को सर्च करने बाद Install पर क्लिक करें।
[2] इसके बाद इनस्टॉल कर लेने के बाद Amazon App को Open करें।
[3] इसके बाद यहाँ आपको भाषा English या हिंदी किसी एक भाषा का सेलेक्ट करने के बाद नीचे Continue in English पर क्लिक करें।
[4] इसके बाद Sign in to your account स्क्रीन पर आने के बाद नीचे में लिखा New to Amazon.in/ Create an account पर क्लिक करें।
[5] इसके बाद यहाँ कुछ मांगे गए Name, Mobile Number, Email ID, को डालने के बाद अपना लॉगिन पासवर्ड बना लेना है, एक बार जाँच करके Verify mobile number पर क्लिक करें।
[6] इसके बाद आपका मोबाइल पर आया ओटीपी को डालने के OTP वेरीफाई करते ही आपका Amazon Account Create हो जाता है।
Amazon Account Login Kaise Kare
अमेज़न अकाउंट बना लेने के बाद बहुत लोग का सवाल रहता है, भाई अब अमेज़न अकाउंट लॉगिन कैसे करें, इसे जानने के लिए नीचे बताएं गए Step का फॉलो करें।
[1] आपका अमेज़न पर अकाउंट बनते ही नीचे Sign-In पर क्लिक करें।
[2] इसके बाद Sign in को सेलेक्ट ही रखें, इसके बाद अपना Amazon account जिस नंबर से बनाया है, उसी नंबर को डालने के बाद नीचे Continue पर क्लिक करें।
[3] इसके बाद आपने अमेज़न अकाउंट बनाने के लिए जो पासवर्ड बनाएं है, उसी को डालने के बाद Sign-In पर क्लिक करते ही आप Amazon Account पर लॉगिन हो जाने के बाद कुछ ऐसा मोबाइल स्क्रीन पर दिखता हैं।
अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?
अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी प्रोडक्ट का चयन कर लेने के बाद उस प्रोडक्ट का रेट नीचे में लिखा रहता है, प्रोडक्ट का जानकारी मेंशन किया होता है. Smartphones, Watch, Electronic, Books, Fashion अमेज़न पर सभी तरह का प्रोडक्ट मिलता है। अमेज़न से समान खरीदने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप का फॉलो करें,
[1] सबसे पहले अमेज़न एप्प को Open करें।
[2] इसके बाद अमेज़न एप्प का होम स्क्रीन खुलने के बाद जो प्रोडक्ट लेना है, Vivo Phones उस प्रोडक्ट को सर्च करें।
[3] इसके बाद Vivo Phones (Vivo V21) या अपने पसंद का किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट या क्लिक करें।
[4] इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Buy Now पर क्लिक करें।
[5] इसके बाद अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, एरिया पिन कोड, हाउस नंबर, शहर, जगह का नाम, डालें Address Type में Home सेलेक्ट करने के नीचे Use this address पर क्लिक करें।
[6] इसके बाद यहाँ जिस प्रोडक्ट को आर्डर करने के लिए नीचे में दिया गए किसी एक ऑप्शन का चयन करके Payment हो जाने के बाद आपको डिलीवरी का नोटिफिकेशन दिया जाता है।
Amazon Account से अगर आप किसी प्रोडक्ट को मंगवाते है, तो अमेज़न का प्रोडक्ट आर्डर करने पर आपको अपना वर्तमान पता, एरिया पिन कोड, सिटी, गांव का नाम एड्रेस प्रूफ देना पड़ता है। तभी आप अमेज़न एप्प से शॉपिंग कर सकते है, इसके बिना आपका समान (Product) का आर्डर नहीं हो पायेगा। अमेज़न अपने कस्टमर्स को कम समय में किसी भी प्रोडक्ट को डिलीवरी करने में अमेज़न टीम काम करते है, इसीलिए अपना सही पता को देना चाहिए।
Amazon Account Kaise Banaye इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है।
FAQ: (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
Q: 1. अमेज़न से ऑनलाइन प्रोडक्ट को आर्डर करने पर कितना दिन में मिलता है?
Ans: अमेज़न से ऑनलाइन प्रोडक्ट को आर्डर करने पर आपके घर तक समान मिलने में 3-7 दिन लगता है, क्योंकि अमेज़न में बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग किया जाता है. इसमें आपका आर्डर एड्रेस वेरीफाई करने में कुछ दिन लगता है।
Q: 2. अमेज़न एप्प में शॉपिंग के अलावा क्या-क्या सुविधा मिलता है?
Ans: अमेज़न एप्प शॉपिंग के लिए इस्तमाल किया जाता है, लेकिन अमेज़न का मालिक Jeff Bezos ने इसमें मोबाइल रिचार्ज, DTH, Electricity Bill Payment, Money Transfer का सुविधाओं को अमेज़न एप्प पर लाया है।
Q: 3. अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे होता है?
Ans: अमेज़न पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को वेरीफाई करना पड़ता है. किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करने के Buy Now पर क्लिक करना पड़ता है।
Q: 4. अमेज़न से समान आर्डर करते समय पेमेंट कैसे करते है?
Ans: अमेज़न से समान आर्डर के लिए Buy Now पर क्लिक करने के बाद एड्रेस वेरीफाई करें, इसके बाद आपको यहाँ पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करने को कहता है. अमेज़न का शॉपिंग का पेमेंट करने के लिए Amazon Pay, UPI/ Netbanking, Credit Card, एटीएम कार्ड से पेमेंट कर सकते है. यदि आपका अकाउंट में पैसे नहीं होने पर Pay on Delivery घर तक समान पहुंचने पर नगद पैसे से भी शॉपिंग कर सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस आर्टिकल पर हमने बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म पर Amazon Account Kaise Banaye यह पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट करें। Amazon से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें अगर आपके मन में पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल व सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताएं। हमारे यह पोस्ट पसंद आया होगा तो को सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें, अमेज़न पर अकाउंट बनाने लिए अपने दोस्तों को Share जरुर करें।
Amazon par password nahi bana pa raha hu sir kya kare
आप 8 अंक का पासवर्ड को बनाए Examle: Dharm@1234 ऐसी ही स्ट्रांग पासवर्ड बनाए बन जाएगा
New id create thank your posst